तुर्किये में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के वोटिंग के बाद काउंटिंग शुरू, आज हो सकता है फैसला
Image Credit: bloomberg
तुर्किये में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के वोटिंग के बाद काउंटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि ऑफिशियल रिजल्ट आने में 2 दिन लग सकते हैं। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन 20 साल से यहां की सत्ता पर काबिज हैं। बता दें, उनके खिलाफ दो प्रमुख कैंडिडेट कमाल केलिकदारोग्लू और सिनान ओगन मैदान में हैं। विपक्षी नेता कमाल को तुर्किये के 6 विपक्षी दलों ने गठबंधन का उम्मीदवार चुना है।