कोरोना से राज्य सरकार और केंद्र के राजस्व में कमी आई, साल 2020 रिफॉर्म के साल के रूप में देखा जाएगा : वित्त मंत्रालय
Image Credit: Twitter@ANI
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते राज्य और केंद्र की आय में भारी कमी आई है। केंद्र सरकार ने लगातार खुले दिल के साथ राज्यों की मदद की है। यह हमारी जिम्मेदारी है। अप्रैल में 40 हजार 38 करोड़ रुपया राज्यों को दिया गया है। रेवेन्यू डिफिसिट ग्रांट के तहत 12390 करोड़ रुपए दिए गए हैं। स्टेट डिजास्टर फंड से 11092 करोड़ रुपए राज्यों को दिए गए हैं।