कांग्रेस ने बंद की पार्टी वेबसाईट, फ्रेंच हैकर ने किया था डेटा लीक का खुलासा
Image Credit: Google Play Store
हाल ही में फेसबुक डेटा लीक मामले के बाद राहुल गांधी ने NAMO ऐप पर BJP को घेरा था. पर अब कांग्रेस पर भी पार्टी मेंबरशिप की वेबसाईट व INC ऐप को लेकर डेटा लीक जैसे आरोप है. जानकारी है कि एक फ्रेंच हैकर एलियट एल्डरसन ने पार्टी मेंबरशिप वेबसाईट पर यूजर्स की निजी जानकारियां किसी अन्य वेबसाईट पर भेजे जाने का दावा किया है. जिसके बाद पार्टी ने वेबसाईट बंद कर दी है जबकि पार्टी के मुताबिक ऐप 6 महीने पहले ही प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है.