हंगामे के बीच सिनेमैटोग्राफ विधेयक राज्यसभा में पेश
Image Credit: onedigitalnetwork
मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक पेश किया गया। विधेयक के जरिये सरकार की मंशा फिल्म उद्योग में पायरेसी पर लगाम लगाने की है। इसमें पायरेसी से जुड़े अपराध मामले में तीन साल की सजा और दस लाख तक के जुर्माने का प्रावधान करने के साथ ही फिल्मों को वर्गीकृत करने के लिए नई आयु श्रेणियां बनाने का भी प्रावधान है।