क्रिस हिपकिंस होंगे न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री, महामारी से निपटने में रहा विशेष योगदान
Image Credit: National herald India
न्यूजीलैंड में जैसिंडा अर्डर्न के बाद लेबर पार्टी के सांसद क्रिस हिपकिंस नए प्रधानमंत्री बनेंगे। क्रिस को 2020 में महामारी से निपटने के लिए कोविड मिनिस्टर बनाया गया था। फिलहाल, क्रिस न्यूजीलैंड के पुलिस और एजुकेशन मिनिस्टर हैं। क्रिस हिपकिंस को प्रधानमंत्री बनने के लिए रविवार को आधिकारिक तौर पर पार्टी का समर्थन हासिल करना होगा। वहीं, जैसिंडा आधिकारिक तौर पर 7 फरवरी को अपना इस्तीफा गवर्नर जनरल को देंगी।