रुबंस एक्सेसरीज की संस्थापक चीनू काला को छोड़ना पड़ा था घर, अब करोड़ों में है संपत्ति
Image Credit: newsbyte
मशहूर फैशन ज्वैलरी ब्रांड रुबंस एक्सेसरीज की संस्थापक चीनू काला देश की जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1981 को राजस्थान में एक गरीब परिवार में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें 15 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था, जिससे वह केवल 10वीं तक ही पढ़ सकीं। वह घर से जब निकलीं, तब उनके बैग में केवल कुछ कपड़े और 300 रुपये ही थे।