भारत से डरकर बॉर्डर पर इलेक्ट्रोमैग्नेट रॉकेट तैनात करेगा चीन
Image Credit: NDTV.com
चीन तिब्बत में भारत बॉर्डर पर इलेक्ट्रोमैग्नेट रॉकेट तैनात करेगा, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ेगा। कम बजट, अधिक क्षमता वाला ये रॉकेट कम ऑक्सीज़न, कम विजिबिलटी वाली जगहों में अपने प्रतिद्वंदी पर सटीक लगाने में सक्षम है। इस रॉकेट को चीन के PLA की रॉकेट फोर्स को सौंपा जाएगा। डोकलाम विवाद में जिस तरह भारतीय सैनिकों ने चीन को टक्कर दी, तब से चीन के मुताबिक भारतीय सेना ज्यादा प्रोफेशनल और क्षमतावान है। चीन इसी के चलते सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा रहा है।