चीन ने दोहराया, "ताइवान चीन का हिस्सा, इतिहास में पहले से हैं इसके ठोस आधार"
Image Credit: Shortpedia
चीन ने हालिया एक श्वेतपत्र जारी किया है। जिसका शीर्षक है- "ताइवान पर सवाल और एक नए युग में चीन का पुनर्मिलन"। श्वेतपत्र यह दोहराने के लिए जारी किया गया कि ताइवान चीन का हिस्सा है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संकल्प तथा राष्ट्रीय पुनर्मिलन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पहले जैसी है। श्वेतपत्र के मुताबिक, ताइवान प्राचीन काल से ही चीन का है और इतिहास में इसके ठोस आधार हैं।