चीन ने नैंसी पेलोसी पर पाबंदी लगाईं, यूरोपीय देशों के राजदूतों को किया तलब
Image Credit: Reuters
चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी पर शुक्रवार को पाबंदी लगाईं। बता दें नैंसी का चीन विरोध तीन दशक पुराना है। 1991 में उन्होंने तियानमेन चौक पर बैनर लहराया। 2002 में लोकतंत्र सर्मथकों की रिहाई संबंधी पत्र उपराष्ट्रपति को देने की कोशिश की। 2015 में तिब्बत दौरे पर दलाई लामा से मिलीं और अब ताइवान दौरा किया। इन सब बातों को लेकर चीन नैंसी से खफा है।