पेगासस जैसा नया स्पाईवेयर खरीदने की तैयारी में केंद्र सरकार
Image Credit: Live Law
भारत सरकार पेगासस जैसा नया स्पाईवेयर तलाश रही है। पेगासस को अमेरिकी सरकार ब्लैकलिस्ट कर चुकी है और भारत में भी यह स्पाईवेयर विवादों में रहा, ऐसे में सरकार पेगासस की प्रतिद्वंद्वी सॉफ्टवेयर कंपनियों से डील के बारे में बात कर रही है। ग्रीस-इजराइल समेत दुनिया की 12 सर्विलांस कंपनियां भारत सरकार के सामने बोली लगा सकती हैं। सरकार इसके लिए 986 करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार है।