सीनेट में जातीय भेदभाव बिल पेश, हिंदू समाज ने किया विरोध
Image Credit: Pexels
अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सीनेट में राज्य के 10वें जिले की पहली मुस्लिम प्रतिनिधि आयशा वहाब ने जातिगत भेदभाव बिल पेश किया। यह जातीय भेदभाव पर पाबंदी का पक्षधर है। अमेरिकी हिंदू समाज इसके विरोध में है। वह इसे भारतीय-अमेरिकियों के खिलाफ हथियार बता रहा है। आयोजकों ने कहा, जिन लोगों को अपना इतिहास नहीं पता उन लोगों और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह समाज में एकजुटता के बजाय ध्रुवीकरण बढ़ाएगा।