ट्रंप की रैली में कैमरामैन पर हमला, BBC ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग
Image Credit: shortpedia
सोमवार को US के टेक्सास में एक रैली के दौरान ट्रंप समर्थक ने मीडिया विरोधी नारेबाजी करते हुए मीडिया क्षेत्र में घुस कर BBC के कैमरामैन रोन सकीन्स पर हमला कर दिया था. हमले के बाद BBC ने व्हाइट हाउस से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा है. हमला करने वाले व्यक्ति को ट्रम्प समर्थक 'फ्रंटलाइन अमेरिका' के एक ब्लॉगर ने रोक दिया और 'मीडिया राइजर' से उसे हटा दिया गया. वहीं सुरक्षा एजेंसी द्वारा हमले को रोकने के लिए कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई.