रूस के खिलाफ हुआ बुल्गारिया, यूक्रेन को दे रहा इतनी मदद, नाटो में शामिल होना चाहते हैं स्वीडन और फिनलैंड
Image Credit: bia
बुल्गारिया ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए यूक्रेनी सेना को मदद का भरोसा दिया और उनके टैंक और हेलिकॉप्टर की मरम्मत का ऐलान किया। बुल्गारिया ने जासूसी के आरोप में कई रूसी अधिकारियों को देश से निकाला। दूसरी तरफ स्वीडन और फिनलैंड ने नाटो में शामिल होने की इच्छा जताई। फिनलैंड आवेदन भी करेगा। माना जा रहा है कि रूस फिनलैंड पर कार्रवाई कर सकता है।