बजट 2019: जानिए मोदी सरकार के अंतरिम बजट की कुछ खास बातें
शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अतंरिम बजट पेश किया है, इसमें गांव, गरीब, किसानों, मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. इस बजट में टैक्स फ्री इनकम के स्लैब को 5 लाख रूपये कर दिया है. इसके अलावा छोटे किसानों के खाते में सालाना 6 हजार डाले जाने और असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए 3 हजार रुपए मासिक पेंशन योजना का भी ऐलान किया गया. पहली बार डिफेंस के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट आवंटित हुआ है.