ब्रिटेन की पीएम टेरेसा ने जलियांवाला कांड पर जताया 'खेद', करार दिया 'शर्मनाक धब्बा'
Image Credit: Shortpedia
बुधवार को ब्रिटेन की PM टेरेसा ने अमृतसर के जलियांवाला कांड की 100वीं बरसी के मौके पर दुख जताते हुए, इस कांड को ब्रिटिश-भारतीय इतिहास में शर्मनाक दाग बताया. हालांकि PM ने इस घटना पर 'खेद' तो जताया लेकिन औपचारिक 'माफी' नहीं मांगी. बता दें कि ब्रिटेन की संसद के करीब 80 सांसदों ने चिट्ठी लिखकर ब्रिटिश सरकार से औपचारिक माफी की मांग की थी. गौरतलब है कि इस नरसंहार में 400 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी.