2025 में ब्राजील करेगा COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी
Image Credit: Rival times
ब्राजील साल 2025 में COP30 जलवायु शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र संघ ने ब्राजील को यह मेजबानी सौंपी है। अमेजन शहर के बेलेम डो पारा में अंतरराष्ट्रीय जलवायु बैठक होगी। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने यह घोषणा की। शिखर सम्मेलन में वे देश भाग लेते हैं, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए थे। संधि 1994 में लागू हुई।