दुनिया का नया देश बनेगा बोगनविल, 98% लोगों ने मांगी पापुआ न्यू गिनी से आजादी
Image Credit: Shortpedia
प्रशांत महासागर के द्वीप बोगनविल के पापुआ न्यू गिनी से अलग होने के नतीजे आ चुके है। जिसमें 98% लोगों ने पापुआ न्यूगिनी से आजादी के समर्थन में वोट किया। जबकि 3,043 लोगों ने पापुआ न्यू गिनी के साथ रहने के लिए वोट किया। नतीजो के बाद आए जनमत संग्रह को पापुआ न्यू गिनी के संसद में पेश होगा। जिसके पारित होते ही बोगनविल दुनिया का सबसे नया देश बनेगा।