शराबबंदी पर बिहार सरकार ने जारी की रिपोर्ट, बताया कितने लोगों ने छोड़ी शराब
Image Credit: Delamere
बिहार सरकार ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से 1.82 करोड़ लोगों ने शराब का सेवन छोड़ा। यह आंकड़ा राज्य की आबादी का लगभग 96% है। रिपोर्ट के मुताबिक, 99% महिलाएं और 92% पुरुष शराबबंदी के पक्ष में हैं। दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। हालांकि, कई बार नकली शराब से जान गंवाने के मामले बिहार में सामने आते रहे हैं।