रूस संग बातचीत को तैयार थे बाइडेन, लेकिन देर रात पुतिन ने दिया यूक्रेन में सेना भेजने का दिया आदेश
Image Credit: Shortpedia
रूस अगर यूक्रेन पर हमला न करे तो अमेरिकी ने रूसी समकक्ष संग सैद्धांतिक बैठक करने को कहा था। लेकिन इसके उलट, पुतिन ने पहले राष्ट्र के नाम संबोधन में अमेरिका पर जुबानी हमला बोला और फिर यूक्रेन के दो हिस्सों- डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र करार दे दिया। पुतिन ने इसके ठीक बाद अलगाववादियों के कब्जे वाले इन शहरों में सैनिक भेजकर शांति अभियान चलाने का भी आदेश दिया।