रूस में बीबीसी के पत्रकार नहीं करेंगे कामकाज, लगी है अस्थायी रोक
Image Credit: Shortpedia
बीबीसी ने कहा कि नए रूसी कानून के बाद रूस में पत्रकारों के कामकाज पर अस्थायी निलंबन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। नए रूसी कानून के तहत रूसी सेना को लेकर 'झूठी' सूचना प्रसारित करने पर 15 साल की जेल हो सकती है। बीबीसी के महानिदेशक ने कहा कि यह कानून 'स्वतंत्र पत्रकारिता की प्रक्रिया का अपराधीकरण करता प्रतीत' होता है और स्टाफ की सुरक्षा 'सर्वोपरि' है।