मुद्रा योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, 31 मार्च तक बैंकों को बांटना होगा 1 लाख करोड़ रुपये का लोन
अप्रैल 2015 में केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत की थी. वहीं वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में 31 मार्च तक 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा है. ऐसे में बैंकों को मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वितरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए कमर तोड़नी होगी, क्योंकि 22 फरवरी तक कुल 2,02,668.9 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया है और अभी 1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बांटना बाकी है.