बांग्लादेश में बालासोर जैसी दुर्घटना, 2 ट्रेनें आपस में टकराईं; 15 की मौत
Image Credit: newsbyte
बांग्लादेश में 2 ट्रेनों की टक्कर की खबर आ रही है। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरब में हुई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। कई यात्री अभी भी फंसे हुए हैं और कई घायलों की हालत गंभीर है। इस लिहाज से आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।