मिशन मिशेल के प्रत्यर्पण का सीक्रेट कोड था 'यूनिकॉर्न'
Image Credit: www.khabarindia.in
अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भारतीय जांच एजेंसी मंगलवार को बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लागने में कामयाब हो गई. कल रात करीब 10 बजकर 35 मिनट पर मिशेल को भारत लाया गया. इस प्रत्यर्पण के प्रोसेस को बहुत ही सीक्रेट रखा गया था और इस ऑपरेशन का नाम 'यूनिकार्न' था. इस मिशन मिशेल की बागडोर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने संभाली. वह लगातार सीबीआई के प्रभारी निदेशक नागेश्वर राव के संपर्क में थे.