मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं अरुणा मिलर, भगवत गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
Image Credit: postsen
भारत में पैदा हुईं अरुणा मिलर अमेरिका के मैरीलैंड राज्य की पहली इंडियन-अमेरिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर बनीं। 58 साल की अरुणा ने भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और पद संभाला। हैदराबाद में जन्मीं अरुणा 1972 में परिवार के साथ अमेरिका गई थीं। उन्हें साल 2000 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी। अरुणा पेशे से कैरियर ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियर हैं। उन्होंने 25 साल तक मैरीलैंड के ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट में काम किया है।