सेना को मिलेंगे 70 हजार करोड़ रुपए के हथियार, डीएसी ने दी सौदे को मंजूरी
Image Credit: Bharat Times
सरकार ने सेना के लिए 70 हजार 584 करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट की खरीद को मंजूरी दी। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस अक्वजिशन काउंसिल ने खरीद को मंजूरी दी। हथियारों में नेवी के लिए 60 मेड इन इंडिया यूटिलिटी मरीन हेलिकॉप्टर और 200 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल शामिल हैं। आर्मी को 307 हॉवित्जर तोपें दी जाएंगी। साथ ही एयरफोर्स के लिए लॉन्ग रेंज स्टैंड-ऑफ वेपन खरीदे जाएंगे।