म्यांमार में सेना ने बढ़ाया आपातकाल, चुनाव टाले
Image Credit: Twitter
म्यांमार में 2021 में तख्तापलट कर चुकी सेना ने वहां आपातकाल का समय 6 महीने के लिए बढ़ा दिया। म्यांमार में इमेरजेंसी 31 जुलाई को खत्म होने वाली थी। इससे पहले ही सेना के नेतृत्व वाली नेशनल डिफेंस और सिक्योरिटी काउंसिल ने बैठक कर आपातकाल बढ़ाने की घोषणा कर दी। सेना ने अगस्त में होने वाले चुनाव को भी टाल दिया। म्यांमार में सेना ने 1 फरवरी 2021 को तख्तापलट कर दिया था।