म्यांमार में सेना को घोषित किया गया आतंकवादी संगठन, खास समिति ने लिया फैसला
Image Credit: Shortpedia
म्यांमार में लोगों पर स्नाइपरों का इस्तेमाल किए जाने से नाराज अपदस्थ नागरिक सरकार के सदस्यों ने सेना को आतंकवादी संगठन घोषित किया। काउंटर टेररिज्म लॉ के उल्लंघन और आतंकवादियों जैसे कृत्यों के लिए राज्य प्रशासन परिषद ने सेना को आतंकवादी समूह घोषित किया। आरोपों की सूची में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को गोली मारने, पीटने, छात्र और सिविल सेवकों को गिरफ्तार करने जैसे अत्याचार शामिल रहे।