केंद्रीय बैठक में डाटा सुरक्षा बिल को दी गई मंजूरी, डाटा लीक होने पर लगेगा कम्पनियों पर जुर्माना
Image Credit: Shortpedia
भारत मे आम आदमी के व्यक्तिगत डाटा को और सिक्योरिटी देने के लिए आज केंद्रीय बैठक में 'डाटा सुरक्षा बिल' को मंजूरी दी गई है। इस बिल के मुताबिक यदि यूजर्स का डाटा लीक होता है या उसे इकट्ठा कर किसी के साथ साझा किया जाता है, तो कम्पनियों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। भारत में यह बिल यूरोपियन यूनियन के GDPR की तर्ज पर पेश किया गया है।