Apple असिस्टेंट Siri ने अमेरिका का राष्ट्रपति कमला हैरिस को बताया, यूजर्स ने कंपनी से की कंप्लेन
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडन को चुने जाने के बाद लोगों ने जब एप्पल की वर्चुअल असिस्टेंट सिरी से अमेरिका के प्रेसिडेंट का नाम पूछा तो सिरी ने हैरिस को अमेरिका का प्रेसिडेंट बताया। इसके बाद यूजर्स ने कंपनी को कंप्लेन की और इसके बाद गलती सही हो गई। लेकिन जब सिरी से पूछा कि राष्ट्रपति कितने वर्ष के हैं? इस पर सिरी ने कमला हैरिस की ही उम्र बताई, जिसके बाद फिर से गलती को सुधारा गया।