अमेरिका देगा पोलैंड को हथियार, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर लिया फैसला
Image Credit: Dw
अमेरिका जल्द ही पोलैंड को हथियार देगा। अमेरिका जिन हथियारों की सप्लाई करेगा, उनमें हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स भी शामिल है, जिसकी कीव ने रूसी गोदामों और कमांड पोस्ट को नष्ट करने जैसी युद्धक्षेत्र की सफलताओं के लिए तारीफ क। इस रक्षा सौदे में 18 हिमारस लॉन्चर, 297 किलोमीटर रेंज के 45 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम मिसाइल और 1,559 से अधिक गाइडेड मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम रॉकेट शामिल हैं।