अमेरिका मिड टर्म इलेक्शन: ट्रम्प आगे, बाइडेन हारे तो रह जाएंगे नाम के ही राष्ट्रपति
Image Credit: ABC news
हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव में रिपब्लिकन पार्टी ने 207 सीटें जीतीं। बहुमत के लिए 218 सीटें चाहिए। डेमोक्रेटिक पार्टी 189 सीटें ही जीत सकी है। अगर मिड टर्म इलेक्शन में बाइडेन बहुमत खोते हैं तो डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ही संसद में बड़े फैसले लेगी। अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव तय करता है कि किन कानूनों पर वोटिंग होगी। इसके बाद सीनेट उन कानूनों को अप्रूव या ब्लॉक करता है।