अमेरिका ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, दायरे में आएंगे पुतिन की बेटियां और बड़े बैंक
Image Credit: Yahoo
रूस और यूक्रेन की जंग के 6 हफ्ते पूरे हो गए हैं। बूचा में आम लोगों की हत्याओं के बाद अमेरिका ने G7 देशों और यूरोपियन यूनियन के साथ मिलकर रूस पर नए प्रतिबंध लगा दिए। इनके दायरे में राष्ट्रपति पुतिन की बेटियां और बड़े बैंक आएंगे। इस बीच, यूक्रेनी एयरफोर्स ने दावा किया कि रूसी सेना बेलारूस से मिसाइलें दाग रही है। यूक्रेन ने 8 क्रूज मिसाइलें तबाह कीं।