'गलवान घटना के बाद भारत, चीन के बीच बातचीत "बहुत जटिल" हो गई' रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव का बयान
Image Credit: shortpedia
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव कहते हैं, ''हमारे बीच एक त्रिपक्षीय तंत्र है - रूस, भारत और चीन... यह 2020 से पहले काफी सक्रिय था. लेकिन गलवान घटना के बाद भारत और चीन के बीच बातचीत काफी बढ़ गई है. जटिल. लेकिन हमें उम्मीद है, हम त्रिपक्षीय प्रारूप को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक हैं, जो हमारी राय में, भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार के लिए आधार बनाने में बहुत मददगार है.