कांग्रेस के बाद अब कम्युनिस्ट पार्टी को आयकर विभाग का नोटिस, 11 करोड़ रुपये बकाया
Image Credit: newsbyte
लोकसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की विपक्षी खेमे के राजनीतिक दलों पर कार्रवाई जारी है। कांग्रेस के बाद विभाग ने अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को नोटिस भेजा है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, आयकर विभाग ने CPI को 11 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है। नोटिस को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह विभाग के नोटिस का जवाब देने के लिए वकीलों से कानूनी परामर्श ले रहे हैं।