एमसीडी में AAP और भाजपा पार्षदों में लात-घूंसे चले, जानें क्या हुआ था
Image Credit: Indian Express
स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में एक वोट अनवैलिड होते ही भाजपा पार्षदों ने वोट को वैलिड करने की मांग की। मेयर ने मना किया तो AAP और भाजपा पार्षदों में मारपीट शुरू हुई। लात-घूंसे चले, चप्पल-जूते से पार्षदों ने एक-दूसरे को पीटा। कोई बेहोश हुआ तो किसी के कपड़े फट गए। लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 27 फरवरी तक टाल दिया गया।