किंग चार्ल्स की ताजपोशी में भाग लेंगे 6 हजार सैनिक, ब्रिटेन में 70 साल में पहली बार होगी इतने सैनिकों की तैनाती
Image Credit: scmp
6 मई को किंग चार्ल्स की ताजपोशी में 6 हजार ब्रिटिश सैनिक भाग लेंगे। इस दौरान किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला को हजारों सैनिक एस्कोर्ट करेंगे। किंग को ब्रिटेन के युद्धपोतों और देश भर के आर्मी बेस से गन सैल्यूट दिया जाएगा। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के मिलिट्री एयरक्राफ्ट 'स्पिट फायर' और मॉडर्न फाइटर जेट्स के फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन होगा। 35 कॉमनवेल्थ देशों के सैनिक भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।