CAPF और जांच एजेंसियों में 40 प्रतिशत पद खाली, कड़ा रुख अपना सकता है गृह मंत्रालय
Image Credit: Newsbyte
केंद्र में तैनाती के लिए राज्यों से मंजूरी और राज्यों में तैनाती को प्राथमिकता देने के कारण भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लगभग 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। ये पद केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में रिक्त हैं।इन्हें भरने के लिए गृह मंत्रालय जल्द ही ऊंचे पदों पर पहुंचने के इच्छुक IPS अधिकारियों के लिए केंद्रीय एजेंसियों में SP लेवल पर तैनाती अनिवार्य करने वाला है।