2000 का नोट नहीं होगी बंद, आ सकती है प्लास्टिक करेंसी
Image Credit: Trak.in
सरकार ने लोकसभा में कहा कि 2000 रुपये के नोटों को बंद करने की कोई सरकारी योजना नहीं है। सरकार ने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया को बढ़ाबा देने के लिए एक परीक्षण के रूप में, पांच शहरों में 10 रुपये की प्लास्टिक की मुद्रा जारी करने का फैसला तय किया गया है। परीक्षण कब होना है इस बात पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है | सरकार ने 9 नवंबर 2016 को नोटबंदी करते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों पर रोक लगा दी थी |