कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने किया रिमोट वोटिंग सिस्टम का विरोध
Image Credit: Madhyamam
दूसरे शहर और राज्य में रहने वाले वोटर्स के लिए इलेक्शन कमीशन ने रिमोट वोटिंग सिस्टम बनाया है। आयोग ने राजनीतिक दलों को इसका प्रोटोटाइप दिखाया। इसके लिए 8 राष्ट्रीय और 57 क्षेत्रीय दलों को बुलाया गया। लेकिन कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दलों ने आरवीएम का विरोध किया। मीटिंग में जेडीयू, शिवसेना उद्धव गुट, नेशनल कॉन्फ्रेंस, माकपा, झामुमो, राजद, पीडीपी, वीसीके, आरयूएमएल, एनसीपी और सपा समेत 16 दल शामिल हुए।