बेनामी संपति मामले में आयकर विभाग ने जब्त किये 3500 करोड़ से भी ज्यादा की संपति
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन (प्रतिबंध) एक्ट के तहत अभी तक 3500 करोड़ रुपये की संपति जब्त की है. विभाग की इस करवाई में प्लॉट, जमीन, फ्लैट, दुकानें, ज्वैलरी और वाहन के साथ बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपोजिट्स को भी कब्जे में लिया गया है. वहीं बेनामी संपति पर शिकंजा कसने के लिए यूनिट्स इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टोरेट्स के तहत 24 बेनामी प्रतिबंध यूनिट्स (BPUs) बनाई गयी हैं.