त्यौहार के दिनों में चलेंगी 4000 स्पेशल ट्रेनें
केंद्रीय रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि इस साल रेलवे 4000 नई ट्रेने चलाएगा और इस बात का ख्याल भी रखेगा कि ट्रेने समय से चलें और समय से पहुंचे. वहीँ भीड़-भाड़ वाले रूट पर नई ट्रेनों को चलाने के लिए कुछ रेलगाड़ियों को बंद भी किया जा सकता है, इसके साथ ही 306 नियमित तौर पर चलने वाली ट्रेनों में 9500 अतरिक्त डिब्बे कुछ समय तक लगे रहेंगे. वहीँ छठ पर्व में बिहार तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी.