पाकिस्तानी सीनेट में पास हुआ 'ज़ैनब अलर्ट रिकवरी एंड रिस्पॉन्स' बिल
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान संसद में ATC द्वारा बाल अपहरण के मुकदमे चलाए जाने को लेकर एक 'ज़ैनब अलर्ट रिकवरी एंड रिस्पॉन्स' बिल, 2020 पारित हुआ। ये बिल 2018 में कसूर में हुए एक नौ साल की बच्ची के साथ क्रूर दुष्कर्म-हत्याकांड के मामले के बाद पारित किया गया है। इसमें बाल यौन शोषण के अपराधियों को अधिकतम सजा उम्रकैद होगी। 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना जबकि न्यूनतम सजा 10 साल होगी।