'MP अजब है', मलेरिया की जांच रिपोर्ट में डॉक्टर ने युवक को बताया प्रेग्नेंट
Image Credit: shortpedia
इन दिनों मप्र के एक पैथोल़ॉजी लैब की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक पुरुष की रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी वाले कॉलम में पॉजीटिव लिखा हुआ है. दरअसल मामला भिंड की श्याम पैथोलॉजी लैब का है. जहां सुरेश जाटव अपने मलेरिया की जांच कराने गए थे लेकिन उनकी रिपोर्ट डॉक्टर ने देखी तो उसे प्रेग्नेंट बता दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जब क्लीनिक पहुंचे तो डॉक्टर मौके से फरार हो गया.