चैरिटी नीलामी में बिकी 222 करोड़ रुपये की घड़ी, पाया दुनिया की सबसे महंगी घड़ी होने का दर्जा
Image Credit: social media
आमतौर पर घड़ी का काम केवल समय बताना होता है लेकिन हाल ही में स्विट्जरलैंड की लग्जरी वॉच निर्माता कंपनी पाटेक फिलिप की एक घड़ी को जिनेवा में आयोजित ओनली वॉच नाम की चैरिटी नीलामी में 31 मिलियन स्विस फ्रैंक यानि करीब 222 करोड़ रुपये में बेचा गया. खास बात यह है कि कंपनी ने खास तौर Grandmaster Chime 6300A-010 घड़ी को इस चैरीटी नीलामी के लिए तैयार किया था.