अमेरिका-मेक्सिको सीमा के बीच मिली दुनिया की सबसे लंबी ड्रग्स-स्मगलिंग सुरंग
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में दुनिया की सबसे लंबी ड्रग्स-स्मगलिंग सुरंग मिली है। अमेरिका-मेक्सिको की सीमा के बीच मिली इस सुरंग की लंबाई करीब 1.31 किलोमीटर है। अधिकारियों के अनुसार इस सुरंग का निर्माण कुख्यात ड्रग्स स्मगलर जोआक्विन एल चापो गुजमैन ने करवाया था। यह सुरंग कैलिफोर्निया के सैन डिएगो और मेक्सिको के तिजुआना शहर को कनेक्ट करती है। यह सुरंग रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, हवा आदि की सुविधा से युक्त है।