दुनिया के सबसे बड़े मालवेयर नेटवर्क को किया गया बंद, अमेरिका ने दी जानकारी
Image Credit: newsbyte
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों से दुनियाभर के कई बड़े देश की काफी चिंतित है। इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने कहा है कि दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक वैश्विक मालवेयर नेटवर्क को बंद कर दिया है। इस नेटवर्क ने 5.9 अरब डॉलर (लगभग 492 अरब रुपये) की चोरी की थी और जो अन्य अपराधों से जुड़ा हुआ है। इस नेटवर्क को बनाने और संचालित करने का आरोप चीन के नागरिक युनहे वांग पर लगाया गया है।