कोटा में 19 करोड़ रुपए की लागत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी घंटी
Image Credit: twitter
कोटा में दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बनी। बिना जोड़ वाली 79 हजार किलो वजनी घंटी को कोटा के रिवर फ्रंट पर लगाया जाएगा। 13 तरह की धातुओं काे पिघलाकर बनाई गई यह घंटी कुछ दिनों में ठोस अवस्था में आएगी। इसे तैयार करने वाले इंजीनियर का दावा है कि घंटी से ओम की आवाज निकलेगी, जो 8 किलोमीटर तक सुनाई देगी। 19 करोड़ रुपए की लागत से बनी ये घंटी 5,000 साल तक चलेगी।