विश्व लीवर दिवस: खराब आहार और जीवनशैली के कारण लिवर से संबंधित बीमारियां बढ़ीं
Image Credit: India
हम हर साल 19 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व लीवर दिवस मनाते हैं। इस दिन का उद्देश्य लीवर से संबंधित विकारों और बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। खराब आहार और जीवनशैली के कारण पिछले कुछ समय में लिवर से संबंधित कई तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ा है। क्रोनिक लिवर डिजीज और सिरोसिस के कारण अमेरिका में हर साल 35 हजार लोगों की मौत हो जाती है।