भारत में व्यापक हिंसा 2 दशक में घटीं, नरसंहार की घटनाएं 40% घटीं
Image Credit: navodaya times
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में व्यापक हिंसा 2 दशक में घटी है। नरसंहार की घटनाएं 40% कम हुईं और चुनाव वारदातों में मौतें 70% कम हुईं। आतंकी वारदातों में 2010 के बाद से कमी आना शुरू हुई। 1989 से 2019 के बीच मतदान केंद्रों पर हिंसा 25% घटी। कश्मीर को छोड़कर इस सदी के पहले दशक में आतंकी वारदात 2000 से 2010 तक 71 से घटकर 21 बचीं।