4 कफ सिरप प्रोडक्ट को लेकर WHO ने जारी किया अलर्ट, 66 बच्चों की मौत की आशंका
Image Credit: Financial Express
भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल्स की तरफ से बनाए गए 4 कफ सिरप प्रोडक्ट को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया। डब्ल्यूएचओ ने इसे गुर्दे की चोटों और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौतों से जोड़ा। डब्ल्यूएचओ मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट ने कहा कि, 'सितंबर में रिपोर्ट किए गए चार घटिया उत्पाद प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं। सिरप हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बनाए।'